सोनो,किसानों को कृषि की आधुनिक तकनीकी एवं कृषि संबंधी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रखंड क्षेत्र के पैरामटिहाना पंचायत के किसान कार्यालय में किसानों का चौपाल आयोजन किया गया. किसान चौपाल का विधिवत उद्घाटन प्रगतिशील किसान एवं प्रखंड तकनीकी प्रबंधक कृषि समन्वयक ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया मौके पर किसानों को कृषि से संबंधित सरकार प्रायोजित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई.
किसानों को नई तकनीकी का लाभ उठाने की सलाह दी गई साथ ही रासायनिक उर्वरकों की जगह जैविक उर्वरकों का प्रयोग करने की सलाह दी गई. कृषि सलाहकार धर्मेंद्र कुमार सिंह और एटीएम चुन्नू कुमार ने उन्नत खेती और बेहतर उत्पादन प्राप्त करने के लिए खेतों की मिट्टी जांच जरूरी बताया.इस मौके पर उपस्थित किसान कलाकार धर्मेंद्र कुमार सिंह पैरा मटिहाना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अयोध्या मंडल, चंद्रशेखर मंडल, विनोद मंडल , रामानंद मंडल, रियासत अंसारी, वार्ड सदस्य के अलावे दर्जनों किसानों उपस्थित थे.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट