लक्ष्मीपुर, लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा पूरे बिहार में धूमधाम से मनाया जाता है. बिहार और उत्तर प्रदेश के अलावे आज पूरे भारत में छठ पर्व महापर्व के तौर पर मनाया जाता है. छठ पूजा उत्तर भारत में की जाने वाली भगवान सूर्य और छठी मैया को समर्पित चार दिवसीय त्योहार है. इस साल यह त्योहार 08 नवंबर 2021 को नहाय खाय से शुरू होता है और 11 नवंबर 2021 को तड़के सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समाप्त होगा. भगवान सूर्य की पूजा व्रतियों या भक्तों द्वारा परिवार के सदस्यों की समृद्धि और भलाई के लिए की जाती है.
छठ पर्व के उपलक्ष्य में लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मड़ैया के नवनिर्वाचित मुखिया शांति देवी एवं मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी योगेन्द्र साह के द्वारा मड़ैया पंचायत में नारियल वितरण किया गया. समाजसेवी योगेंद्र साह द्वारा लगातार क्षेत्र के जनता के बीच समाज सेवा का कार्य किया जाता रहा है . छठ पूजा के मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी योगेंद्र साह ने पंचायत की जनता से अपील करते हुए कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा शांतिपूर्ण एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाएं और साथ ही उन्होंने सभी पंचायत वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं का संदेश दिया.
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट