चकाई/जमुई, चकाई चौक पर शुक्रवार की देर शाम मध्य निषेध नशाबंदी एवं समाज की मुख्यधारा से भटके लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन के सौजन्य से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. नाटक में भटके राही नाटक कला मंच के द्वारा शराब पीने से होने वाले हानियों को बताया गया . नाटक के दौरान बताया गया कि शराब से किस तरह परिवार बिखर जाता है और अच्छा खासा आदमी दाने-दाने के लिए मोहताज हो जाता है.
टीम के निर्देशक अनुपम गोस्वामी कलाकार शिवकुमार संतोष पोद्दार सिकंदर पोद्दार नीलम देवी तिलक कुमार सदानंद यादव ने नाटक के माध्यम से पिता के शराब पीने की लत से एक बेटा नक्सली संगठन में पैसे की चाह लेकर जो जाता है और पैसे की चाह में नक्सली संगठन में शामिल हो जाता है. कर्ज में डूब जाने से घर में बेटी को शराब तस्कर के पास गिरवी रखना पड़ता है.
इस अवसर पर थाना अध्यक्ष राजीव तिवारी ने कहा कि नाटक के माध्यम से ग्रामीण युवकों को मुख्यधारा से जुड़ कर गांव के विकास में भागीदारी निभाने की सीख दी गई है. गांव के समुचित विकास के लिए सभी ग्रामीणों का सहयोग आवश्यक है. सरकार की योजनाओं के तहत गांव के जो बेरोजगार ग्रामीण युवक हैं. वह योजनाओं का लाभ लेकर अपनी जिंदगी खुशहाल बना सकते हैं. उन्होंने लोगों को शराबबंदी को लेकर पूरी तरह से जागरूक रहने की अपील की.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट