जमुई लक्ष्मीपुर प्रखंड के दिघी पंचायत अंतर्गत बेलाटांड़ गांव उत्क्रमित मध्य विद्यालय में अज्ञात युवकों द्वारा बम फेंका गया है. हालांकि बम बाजी की घटना से किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. बम का धागा स्कूल परिसर में 10 से 12 फीट से ज्यादा दूरी तक बिखर गया था. स्कूल परिसर में धुआं भर गया. स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने बताया कि यह घटना सुबह 9:05 बजे की है. जब हम स्कूल के गेट पर पहुंचे तभी दो से तीन अज्ञात युवक स्कूल प्रांगण में मौजूद थे.मेरी नजर पड़ते ही उन्होंने स्कूल प्रांगण में बम फोड़ दिया. बम फूटने की वजह से धुआं उठा जिसके वजह से हम किसी भी युवक को पहचान नहीं पाए. क्योंकि उस समय स्कूल खुलने का समय होता है तो स्कूल परिसर में बच्चे नहीं थे नहीं तो स्कूल प्रांगण में बड़ी घटना घट सकती थी.
आपको बताते चलें कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलाटांड़ में प्रभारी प्रधानाध्यापिका अभिलाषा कुमारी और वही के शिक्षक दिलीप मंडल के बीच प्रभारी पद को लेकर वाद विवाद पहले से सुर्खियों में रहा है. इस दोनों के विवाद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर पहले भी वायरल हो चुका है. प्रधानाध्यापिका अभिलाषा कुमारी ने दिलीप मंडल के खिलाफ पूर्व में धमकी देने और जान से मारने की लिखित शिकायत जमुई के जिलाधिकारी और शिक्षा पदाधिकारी को दिया था. प्रधानाध्यापिका ने शिकायत में लिखा था कि दिलीप मंडल जो अपराधी प्रवृति के व्यक्ति है और गंभीर मारपीट के आरोप में अपराधिक मुकदमा में जेल गया था उसके बाद मुझे प्रभार प्रधानाध्यापिका के रूप में मिली थी.जब से पंचायत शिक्षक दिलीप कुमार जेल से बाहर आया है तब से मुझे बराबर जान से मारने की धमकी दे रहा है. वह समय से स्कूल भी नहीं आते हैं.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट