जमुई/चकाई, पुलिस ने अति नक्सल प्रभावित पौझा पंचायत के केचुआ के जंगली इलाके से गुप्त सूचना के आधार पर 72 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही तस्करों के पास से दो बाइक को भी जब्त किया है. चकाई थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड के जंगली इलाके की ओर से चकाई थाना क्षेत्र के जंगली इलाके से होकर शराब की तस्करी की जा रही है.
सूचना के बाद एक पुलिस टीम बनाकर गुप्त रूप से केचुआ जंगल के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी क्रम में चतरो की ओर से आ रहे दो बाइक को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो 72 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्करों की पहचान गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के मालीडीह गांव निवासी किशोर कुमार वर्मा पिता बलदेव महतो एवं राजीव कुमार वर्मा पिता अर्जुन महतो के रूप में हुई है. तस्करों के पास से एक स्प्लेंडर बाइक एवं एक प्लैटिना बाइक जप्त किया गया. इस अभियान में अवर निरीक्षक बीडीओ किस्कु एवं बीएमपी के जवान शामिल थे.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट