पटना, सुमन भारती कला सोशल वेलफेयर संस्थान द्वारा बिहार के 9 जिले में बालवाड़ी केंद्र खोलकर आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को शिक्षा मुहैया कराया जा रहा है. संस्था के सचिव उमेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अब बिहार के भोजपुर जिले में भी संस्था का नया केंद्र खोला गया है.बाल बाड़ी केंद्र के सचिव उमेश शर्मा ने अपनी टीम के साथ आरा के पंचायत धमार वाड नंबर 7 में संस्था द्वारा 12 दिसंबर को दो नए केंद्र का शुभारंभ किया गया है. संस्था द्वारा बेहद ही कम समय में 2223 बालवाड़ी केंद्र खोलकर आर्थिक रूप से कमजोर परिवार बच्चों को शिक्षा मुहैया कराने के साथ ही बच्चों को न्यूट्रिशन युक्त पोषाहार की भी व्यवस्था किया जा रहा है.
नए केंद्र के शुभारंभ के मौके पर संस्था के सचिव उमेश शर्मा समेत
उपाध्यक्ष रघुनाथ पाण्डेय, सुपरवाइजर अरुण कुमार, अध्यक्ष राम दास, कोषाध्यक्ष कुन्दन कुमार, सेविका दिव्या सिन्हा, चंदा सहित स्थानीय ग्रामीण लोग मौजूद थे.
जमुई टुडे न्यूज़ डेस्क