जमुई,एक बार फिर गोलियों की गूंज से दहला जमुई. जमुई में अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. दो नकाबपोश अपराधियों ने शुक्रवार को ग्रामीण चिकित्सक को गोली मार दिया.पटना में इलाज के क्रम में ग्रामीण चिकित्सक की मौत हो गई.
ग्रामीण चिकित्सक की पहचान जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकीटांड़ गांव निवासी अब्दुल रज्जाक के 50 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अहिया के रूप में हुई है.गोली लगे व्यक्ति ग्रामीण चिकित्सक का काम करता है जो तीन भाइयों में सबसे छोटा है.झुन्डो गांव से इलाज कर अपने घर चौकीटांड़ गांव लौटने के क्रम में पहले से घात लगाए मोटरसाइकिल पर सवार दो नकाबपोश युवक ने ग्रामीण चिकित्सक मोहम्मद अहिया पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिया.
अपराधियों द्वारा चार गोली ग्रामीण चिकित्सक को मारी गई जिसमें दो गोली पेट में और एक गोली पीठ में लगी जिससे ग्रामीण चिकित्सक गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीण चिकित्सक को जमुई सदर अस्पताल लाया गया ग्रामीण चिकित्सक की हालात बहुत ज्यादा गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया. पटना में इलाज के क्रम में ग्रामीण चिकित्सक की लगभग सुबह 4:00 बजे मौत हो गई. आपको बताते चलें कि जमुई में इन दिनों हत्याओं की घटनाएं बढ़ चुकी हैं. जिससे लगता है कि अपराधियों में पुलिस का खौफ कम होता जा रहा है.
मनीष कुमार सिंह की रिपोर्ट