जमुई, कोरोना टीका का बूस्टर डोज़ लेने के बाद एक आंगनवाड़ी सेविका की तबीयत बिगड़ जाने के कारण सेविका को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.मंगलवार को सदर पीएससी में एक आंगनबाड़ी सेविका को बूस्टर डोज दिया गया. बूस्टर डोज लेने के बाद देर शाम आंगनवाड़ी सेविका का तबीयत बिगड़ने के कारण परिजनों के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर नौशाद अहमद के द्वारा आंगनबाड़ी सेविका का इलाज किया जा रहा है. सेविका की तबीयत अभी ठीक बताई गई है. आंगनबाड़ी सेविका की पहचान जमुई शहर स्थित आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 95 के हुस्ना खातून के रूप में की गई है.
सदर अस्पताल में फिर दिखा अव्यवस्था का आलम
बूस्टर डोज लेने के बाद आंगनवाड़ी सेविका की तबीयत खराब होने के बाद उसके पुत्र जहीर खान द्वारा सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था. सदर अस्पताल की अव्यवस्था का आलम यह है,कि एक घंटे तक डॉक्टर नदारद रहने के कारण परिजनों में नाराजगी देखी गई. फिर कुछ देर बाद डॉक्टर के द्वारा इलाज किया गया. इस मामले में आंगनबाड़ी सेविका के पुत्र जहीर खान ने बताया कि मेरी मां को सदर पीएससी में बूस्टर डोज दिया गया था. जिसके बाद देर शाम होते ही तबीयत बिगड़ गई. जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया पर 1 घंटे तक डॉक्टर नहीं आने पर हम लोग को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा. बार-बार अस्पताल कंट्रोल रूम को फोन भी किया पर कोई सुनवाई नहीं हुई.
आंगनवाड़ी सेविका के पुत्र ने आगे बताया कि अस्पताल में उपस्थित स्वास्थ्य कर्मी से डॉक्टर के बारे में पूछने पर हमे कुछ मालूम नहीं होने की बात कही जा रही थी.जिससे आंगनवाड़ी सेविका के परिजनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. सदर अस्पताल में इलाज कराने आए लोगों के साथ आए दिन ऐसी घटना घटते रहती है, जिस पर जिला प्रशासन का ध्यान नहीं जाता है.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट