जमुई, जमुई पुलिस अधीक्षक शौर्य कुमार सुमन के निर्देश पर जमुई थाना और कोलकाता पुलिस के द्वारा संयुक्त छापेमारी अभियान चलाकर हत्या के दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. हत्या के दोनों आरोपियों पर कोलकाता में अपने ही रिश्तेदार दीपक दास की हत्या का आरोप है. दीपक दास की हत्या कर दोनों कोलकाता से फरार हो गए थे. दीपक दास के हत्या के मामले में दोनों आरोपियों के ऊपर अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाना(कोलकता) कांड संख्या-09/22,दिनांक 12 जनवरी 2022 दर्ज है.
बीते बुधवार की शाम 4:30 बजे केशव चंद्र सेन स्ट्रीट कोलकाता में दोनों अपराधियों ने दीपक दास की हत्या कर दी थी. इसी मामले में कोलकाता पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जमुई आई हुई थी. जमुई पुलिस और कोलकाता पुलिस की संयुक्त छापेमारी में पुलिस ने जमुई थाना क्षेत्र के नीमारंग रविदास टोला से मुख्य आरोपी राकेश कुमार दास, पिता-रंजीत रविदास, एवं दूसरे आरोपी मनीष दास,पिता-मनोज दास, पता-29 विधान कॉलनी थाना-उत्तर पाड़ा जिला-हुगली पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया है. जमुई पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोलकाता पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. गिरफ्तार उक्त दोनो अभियुक्त के पास हत्या के समय लूटी गई सोने का एक चैन तथा एक लॉकेट बरामद किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक दीपक दास कोलकाता में पोल्ट्री फॉर्म का कारोबार करता था. हत्या का आरोपी राकेश कुमार दास उसी के पोल्ट्री फॉर्म में पहले काम करता था. व्यवसाय के हिसाब में रुपए की गड़बड़ी करने के आरोप में मृतक दीपक दास ने आरोपी राकेश कुमार दास को काम से निकाल दिया था. जिसके वजह से दोनों के बीच काफी वाद विवाद चल रहा था.बताया जा रहा है कि बुधवार को इसी विवाद को हल करने के लिए राकेश दास अपने एक अन्य साथी मनीष दास के साथ दीपक के पास अम्हर्स्ट स्ट्रीट इलाके में आया था. वहां दोनों के बीच फिर से मतभेद बढ़ गये और राकेश दास ने दीपक दास पर गोली चला दी.इसके बाद राकेश दास वहां से फरार हो गया था. अस्पताल में इलाज के दौरान दीपक दास ने दम तोड़ दिया था.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट