झाझा, वर्तमान समय में शीतलहर अपने चरम सीमा पर है और इस कड़ाके की ठंड में लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं।वहीं इस भीषण ठंड को देखते हुए समाजसेवी प्रवीन कुमार सूर्य तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमुई के जिला संयोजक सूरज बर्णवाल ने सम्मिलित रूप से कंबल वितरण किया।
छात्रनेता सूरज बर्णवाल ने अपने संबोधन में कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। हम लोग अत्यंत निम्न वर्गीय परिवार को चिन्हित कर कंबल वितरण की योजना बनाई तथा दर्जनों परिवार को इसका लाभ मिले ऐसा प्रयास किया।
समाजसेवी प्रवीण कुमार सूर्य ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बढ़ती ठंड को देखते हुए कंबल टोपी आदि का वितरण करने का योजना बनाया तथा इसका लाभ अत्यंत निम्न वर्गीय परिवार तक पहुंचाने का प्रयास किया। नगर परिषद झाझा के प्रत्येक वार्ड पार्षद को सैकड़ों कंबल मिलते हैं परंतु उसका लाभ अत्यंत निम्न वर्गीय परिवार नहीं ले पाते हैं जो दुर्भाग्य का विषय है
शिक्षक सुनिल सिंह ने मुक्तकंठ से सराहना करते हुए कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति अगर इस प्रकार से संकल्पित होकर मदद हेतु हाथ बढ़ाते हैं तो निश्चित ही समाज निर्माण से लेकर राष्ट्र निर्माण के परिकल्पना किया जा सकता है ईश्वर इन दोनों समाजसेवियों को दीर्घायु बनाएं तथा इस प्रकार की सेवा हेतु आत्म बल प्रदान करे.
झाझा से सोनू कुमार की रिपोर्ट