सोनो, चकाई विधानसभा क्षेत्र से चार बार भाजपा विधायक रह चुके स्वर्गीय फाल्गुनी प्रसाद यादव जी की सातवीं पुण्यतिथि सरस्वती शिशु मंदिर सोनो में कोविड 19 गाइड लाइन का पालन करते हुए मनाई गई. कार्यक्रम के संयोजक सह भाजपा के वरिष्ठ नेता रणजीत सिंह ने उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि फाल्गुनी जी बेजुबानों की जुबान एवं गरीबों के आन ,बान,शान थे. राजनीति सुचीता का महत्व देते थे. सिद्धांत हीनता एवं पदलोलुपता के सख्त विरोधी थे, वो कहते थे सत्ता मेरे लिए साध्य नहीं, बल्कि सेवा का माध्यम है.
भाजपा नेता सह कवि रणजीत सिंह ने उनके जन्म, जीवन एवं दर्शन पर स्वरचित कविता की प्रस्तुति से उपस्थित कार्यकर्ताओं की आंखें नम हो गई. अपने संबोधन में भाजपा नेता प्रदीप कुमार पाण्डेय ने कहा कि फाल्गुनी प्रसाद यादव एक तपे तपाये नेता थे. जिन्होंने जनसंघ काल से लेकर भाजपा तक का लम्बा सफर तय कर कार्यकताओं की एक बड़ी फौज तैयार कर परलोक सिधार गए. उनके मानस पटल में चकाई के चहुंमुखी विकास का सपना था. वे राज्य एवं राष्ट्र स्तर के कद्दावर नेता थे.
अपने संबोधन में भाजपा नेता सह शिक्षाविद कामदेव सिंह ने कहा कि फाल्गुनी प्रसाद यादव मूल्य परक राजनीति करते थे. उन्होंने कभी मूल्य विहीन राजनीति नहीं की. सोनो प्रखंड भाजपा अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि मैं बचपन में उनकी गोद में खेला हूं. उनकी सादगी, विनम्रता एवं कार्यकताओं के प्रति उदारता को हम सदैव याद रखेंगे. भाजपा के प्रखंड उपाध्यक्ष सह पूर्व पंचायत समिति सदस्य अशोक तमोली ने अपने शोक-संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि फाल्गुनी प्रसाद यादव जी के साथ हम जम्मू-कश्मीर गये थे,1991 की उस घटना को याद कराते हुए श्रद्धा-सुमन अर्पित किया. कार्यक्रम में भाजपा किसान मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह विवेक, विश्वनाथ सिंह,माधव राय सहित अन्य गणमान्य लोगों ने शोक-संवेदना प्रकट किया.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट