सोनो, जमीनी विवाद में चचेरे भाई ने अपने ही चचेरे भाई को टांडी से माथे और शरीर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया. मौके पर ही चचेरे भाई ने दम तोड़ दिया. इसी विवाद में एक और भाई की हालत गंभीर बनी हुई है जिसको इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई भेजा गया. घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.
जानकारी के अनुसार चरकापत्थर इलाके के चिल्काखार गांव में मंगलवार को दो चचेरे भाई के बीच पुराने भूमि विवाद को लेकर हुए झगड़े में उमेश यादव 40 वर्ष की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं दूसरे भाई वीरू यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक युवक के भाई सियाराम यादव ने बताया कि मेरे दोनों चाचा मथुरा यादव और शिवम यादव के बेटे नरेश यादव,पवन यादव,देवराज यादव, रमाकांत यादव सहित एक दर्जन लोगों ने मेरे भाई उमेश यादव को अकेला पाकर खेत पर लाठी-डंडे और टांगी से मारकर हत्या कर दिया.वही दूसरे भाई वीरू यादव को भी मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है.जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
सियाराम यादव ने बताया कि मेरे मामा ने 2 बीघा जमीन हम भाइयों को दिया है. जिसे लेकर चचेरे भाई हमेशा लड़ाई झगड़ा करते रहता था. वह कहता था कि मुझे भी बराबर हिस्सा दो नहीं तो जान मार देंगे. जमीन का हिस्सा नहीं देने पर आज पूर्व से ही घात लगाकर सभी ने मेरे भाई पर लाठी-डंडे और टांगी से मार कर हत्या कर दिया. मृतक युवक के भाई ने बताया कि उक्त जमीन को लेकर गांव में पंचायत भी हुई पर मेरे चचेरे भाई ने पंचायत को नहीं माना. उसे सिर्फ जमीन बराबर चाहिए था.जो जमीन उसकी नहीं है नहीं है.फिर भी जोर जबरदस्ती करते रहता था. उक्त जमीन को लेकर चचेरे भाइयों ने पिछले साल भी मारपीट किया था.
इधर इस घटना के बारे में चरकापत्थर थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. जमीन विवाद में एक युवक की मौत होने की भी सूचना है.मामले की तहकीकात की जा रही है और सभी आरोपी की धरपकड़ के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि मृतक युवक और आरोपी युवक आपस में चचेरे भाई है.सूचना पाकर चरकापत्थर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया.
जमूई टुडे न्यूज़ डेस्क