झाझा,शुक्रवार को महागठबंधन की ओर से छात्रो के समर्थन मे किये गये बिहार बंदी को लेकर रेल प्रशासन काफी अलर्ट रहा. प्रदर्शनकारियो के द्वारा रेलवे संपत्ति को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान न हो साथ ही यातायात परिचालन मे किसी भी प्रकार की कोई बाधा न पहुॅचे इसको लेकर आरपीएफ एवं जीआरपी स्टेशन पर मुस्तैद दिखाई दिये.महागठबंधन की ओर से रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर ही पहुॅच कर प्रदर्शन किया गया लेकिन स्टेशन के अंदर प्रवेश नही किये.
रेलथानाध्यक्ष अनिल कुमार एवं आरपीएफ इंस्पेक्टर भरत प्रसाद ने कहा कि महागठबंधन की ओर से बिहार बंदी को लेकर हमलोगो काफी चैकस रहे. वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार बंदी के निर्धारित समय तक स्टेशन और स्टेशन के बाहरी परिसर मे पुलिस बल को नियुक्त किया गया. स्टेशन के बाहरी परिसर मे स्थित जवानो को निर्देश दिया गया था कि प्रदर्शनकारियो को प्लेटफार्म आने से रोका जाये. रेलथानाध्यक्ष,इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रदर्शनकारियो के द्वारा रेलवे संपत्ति या परिचालन पर किसी भी प्रकार का कोई प्रभाव न पड़े इसको लेकर पूरी तरह से चैकस थे.
सोनू कुमार की रिपोर्ट