सिकंदरा,मामला सिकन्दरा थाना के मिर्चा गांव की है जहाँ एक महिला के शव पेड़ से लटका मिला है.बता दें कि मिर्चा गांव निवासी फुलेश्वर यादव की 22 वर्षीय विवाहित पुत्री कि शव पाठक चक के बहियार मैं कर्मा हर के समीप एक पेड़ से लटका मिला.जानकारी देते हुए महिला के पिता ने बताया कि अगले साल मार्च में मेरी पुत्री की शादी भुल्लो गांव निवासी प्रसादी यादव के पुत्र विपिन यादव से हुई थी.मेरी पुत्री लगभग एक महीना वहां रहने के बाद वापस अपने घर मिर्चा चली आई एवं अपने ससुराल जाने से इनकार करने लगी कारण पूछने पर पता चला है कि महिला के पति विपिन यादव शराब पी कर मारपीट भी करते हैं.
जिसके बाद दोनों परिवार के बीच बैठकर पति पत्नी के बीच तलाक भी करवा दिया गया. जिसके बाद महिला के पिता अपनी पुत्री की दूसरी शादी की रिश्ता ढूंढना शुरू कर दी थी. उनका कहना है कि 2 रिश्ते आए थे दोनों ने मेरी पुत्री को पसंद नहीं किया. जिसके कारण मेरी पुत्री काफी टेंशन में रहने लगी और वह गुरुवार के सुबह 9:00 बजे घर से बाहर चली गई . जब हम लोगों को काफी देर तक पता नहीं चला तो काफी खोजबीन भी कीजिए परंतु कुछ पता नहीं चला सुबह जब गांव के कुछ लोगों ने बताया एक महिला की शव पाठकचक गांव के कर्मा आहार के समीप एक पेड़ से लटक रहा है. तो हम लोगों ने जाकर देखा तो हमारी पुत्री की शव पेड़ से लटका पड़ा था.
वही इसकी जानकारी ग्रामीणों के द्वारा सिकंदरा थाने को दी गई . जानकारी मिलते ही सिकंदरा थाना अध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक ने मौके पर पहुंचे सभी बिंदुओं पर जांच की है एवं शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जमुई भेज दिया गया. हालाकी मौत संदेहास्पद है. हत्या या आत्महत्या यह पोस्टमार्टम होने के बाद ही पता चल सकता है फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है.
प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट