चकाई पुलिस द्वारा वाहन जांच के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर थानाक्षेत्र के चकाई जमुई मुख्य मार्ग पर मेहशा मोड़ के समीप एक टाटा वाहन से 1325 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया. वहीं मौके से वाहन चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिसकी पहचान धनबाद जिले के भुल्ली निवासी सतीस कुमार के रूप में की गई. इस बारे में पी सी के दौरान जानकारी देते हुए डीएसपी झाझा रविशंकर प्रसाद ने बताया कि चकाई थानाध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के दौरान मेहशा मोड़ के समीप एक टाटा पिकअप वैन को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई तो ऊपर में रखे कार्टून जिसमें टमाटर भरा हुआ था.
जब टमाटर हटाकर नीचे की तलाशी ली गई तो 95 कार्टून में भरा रॉयल स्टेट ,रॉयल बर्ड सहित अन्य कम्पनी की लगभग 1325 लीटर अंग्रेजी शराब मौके पर जब्त किया गया . वहीं मौके से वाहन चालक को भी गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान वाहन चालक ने बताया कि शराब धनबाद से जमुई ले जाया जा रहा था जहां उसे खपाना था.वही जब्त टाटा पिकअप वैन का नम्बर जे एच 10 बी वाय 8648 है.
थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है. वहीं पुलिस द्वारा शराब की इतनी बड़ी खेप पकड़ने पर यह पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. इस अभियान में थानाध्यक्ष के अलावे अवर निरीक्षक जैनेन्द्र कुमार,दशरथ प्रसाद ,सहित पुलिस के जवान मौजूद थे.
मनीष कुमार सिंह की रिपोर्ट