जमुई, बसंत बहार होटल के मालिक से लूट के मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि विगत 15 फरवरी को रात्रि 12:30 बजे दिनेश यादव अपने बसंत बहार होटल से दुकान बंद कर भछियार स्थिति अपने घर जा रहा था. रास्ते में जाने के क्रम में पुरानी बाजार स्थित भुक्खड़ मोहल्ला के नजदीक तीन अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर दिनेश यादव से एक सोने की चेन एक सोने की अंगूठी 50 हजार नगद समेत हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल लूट लिया था. इस मामले में दिनेश यादव ने जमुई थाना में एफ आई आर दर्ज कराया था.
महिलाओं का अश्लील फोटो इंटरनेट पर वायरल करने वाला साइबर अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मामला संज्ञान में आने के बाद जमुई के पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने साइबर एवं तकनीकी शाखा की मदद से घटना के महज 3 दिनों के अंदर अपराधियों को धर दबोचा. पकड़े गए अपराधियों की पहचान जमुई सब्जी मंडी निवासी नरेश यादव के पुत्र कृष्णा यादव और भुक्खड़ मोहल्ला निवासी शंभू राम के पुत्र विक्की राम के रूप में हुई.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर 18 फरवरी को कृष्णा यादव को पुलिस टीम ने महाराजगंज से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कृष्णा यादव के घर से लूटा हुआ सोने की चेन बरामद किया. पुलिसिया पूछताछ में कृष्णा यादव ने लूट कांड में शामिल विक्की राम और एक अन्य अभियुक्त का नाम बताया. पुलिस ने कृष्णा यादव के निशानदेही पर विकी राम को गिरफ्तार किया. विक्की राम के पास से लूटा हुआ सोने की अंगूठी बरामद हुआ है. पुलिस ने तीसरे अभियुक्त के नाम का अभी खुलासा नहीं किया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि तीसरे अभियुक्त के नाम और पता का सत्यापन हो चुका है. जल्द ही तीसरे अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. छापेमारी दल में जमुई थाना अध्यक्ष चंदन कुमार,पु०अ०नि० राजेश कुमार,साईबर एवं तकनिकी शाखा जमुई में पदस्थापित, प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी एवं जमुई थाना के पुलिसकर्मी शामिल थे.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट