जमुई, पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के दिशा निर्देश पर लगातार जिले की पुलिस बल अपराधियों एवं शराब तस्करों पर कार्रवाई करने में जुटी हुई है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आज जिले के खैरा थाना पुलिस ने एक पेशेवर शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराब तस्कर के ऊपर झारखंड समेत जमुई और नवादा जिले में शराब तस्करी कांड से संबंधित कई मामले दर्ज हैं.
गिरफ्तार शराब तस्कर लगातार पिछले 5 वर्षों से शराब तस्करी में लिप्त था. शराब तस्कर के ऊपर 2015 में पहला शराब तस्करी से जुड़ा मामला दर्ज हुआ था. उसके बाद से लगातार केवल जमुई जिले के खैरा थाना में ही 6 मामले गिरफ्तार शराब तस्कर के ऊपर दर्ज हुए हैं. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि गिरफ्तार शराब तस्कर के ऊपर पड़ोसी राज्य झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत तीसरी थाना,घुटिया थाना, एवं बिहार राज्य के नवादा जिले के कौवाकोल थाना में भी शराब तस्करी के मामले दर्ज हैं.
गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान जमुई थाना क्षेत्र के बोधवन तलाव निवासी जयप्रकाश गुप्ता के पुत्र संतोष साह के रूप में हुई है. खैरा थाना की पुलिस ने शराब तस्कर संतोष साह को खैरा मोड़ हाई स्कूल के पास से मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार किया है. शराब तस्कर की गिरफ्तारी में खैरा थाना अध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान पुलिस अवर निरीक्षक एके आजाद एवं खैरा पुलिस के जवान शामिल थे.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट