सोनो,चरकापत्थर थाना परिसर के समीप एसएसबी सोलवीं बटालियन के कमांडेंट विनय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पांच दिवसीय खेल प्रतियोगिता सिविक एक्शन प्लान के तहत फाइनल खेल सोमवार को विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि एसएसबी सोलहवीं बटालियन कमांडेंट विनय कुमार मिश्रा ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया.
वॉलीबॉल खैल कोनिया टीम ने गढटांड़ टीम को पराजित किया, फुटबॉल खेल में डूमर जोड़ा ने खिजरा टीम को 51 रन से हराया, दौड़ प्रतियोगिता 100 मीटर छात्राओं टीम मेंअल्फा मुरमुर प्रथम स्थान द्वितीय स्थान राधा कुमारी तृतीय स्थान लक्ष्मी कुमारी, जबकि दौड़ कार्यक्रम छात्र प्रकाश टुडू प्रथम स्थान, नीरज कुमार द्वितीय स्थान रंजीत हेंब्रम तृतीय स्थान प्राप्त किया.
इस खेल आयोजन में चरका पत्थर पब्लिक स्कूल, मिशन मरियम पहाड़ी, चरैया विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया. इस मौके पर उपस्थित कमांडेंट ने कहां की सुदूर क्षेत्रों में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत युवा युवति से छात्र-छात्राओं शिक्षा एवं खेलकूद के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं.उनको एसएसबी हर समय मदद करेगी, कार्यक्रम की लक्ष्य ग्रामीण व पुलिस के बीच मधुर संबंध हो जो भी युवक भटक रहे हैं वे मुख्यधारा से जुड़े साथ ही एक अच्छे नागरिक बन कर बेहतर जीवन जीने के साथ-साथ अपने आने वाली पीढ़ियों को भी एक बेहतर नागरिक बनने मदद करें.
इस मौके पर उपस्थित सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव इंस्पेक्टर पीके मंडल, चरका पत्थर थाना अध्यक्ष राजा राम कुमार शर्मा, अंचलाधिकारी राजेश कुमार सिंह, राजन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रोहित यादव समेत काफी संख्या में जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्ध लोग समेत एसएसबी सोलहवीं पानी के जवान मौके पर मौजूद थें.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट