जमुई लखीसराय मुख्य मार्ग पर हरनाहा पेट्रोल पंप के समीम स्कॉर्पियो और टोटो(E-Riksa) के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस भीषण टक्कर से टोटो के परखच्चे उड़ गए. इस भीषण दुर्घटना में टोटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं दो स्कॉर्पियो सवार को भी मामूली चोट आई है. जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो देवघर की ओर से बेगूसराय जा रही थी. उसी दौरान टायर फटने से स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर टोटो से टकराते हुए पलट गई.
गंभीर रूप से घायल टोटो सवार की पहचान जमुई थाना क्षेत्र के मनीअड्डा निवासी प्यारेलाल के रूप में हुई है. दुर्घटना में प्यारेलाल को गंभीर चोट लगी है. जिसका इलाज जमुई एक निजी क्लीनिक में किया जा रहा है. वही घायल स्कार्पियो सवार को इलाज के लिए पुलिस द्वारा जमुई सदर अस्पताल लाया गया है.
स्कॉर्पियो ड्राइवर बेगूसराय जिला निवासी अंकित कुमार ने बताया कि हम लोग शिवरात्रि के मौके पर बाबा बैजनाथ धाम देवघर पूजा करने के लिए गए हुए थे वहां से पूजा कर वापस लौटने के दौरान जमुई में हमारा गाड़ी का टायर फट गया, जिससे कि दुर्घटना हो गई. स्कॉर्पियो के ड्राइवर के साथ उसके एक साथी अभिषेक कुमार को भी चोट आई है. उसका भी इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कॉर्पियो में 5 लोग सवार थे. दुर्घटना होने के बाद तीन स्कार्पियो सवार मौका देखकर वहां से रफूचक्कर हो गए. घटना के बाद से गंभीर रूप से घायल टोटो सवार की पत्नी सुलेखा देवी का रो रो कर बुरा हाल है.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट