जमुई, जमुई सदर अस्पताल में परिजनों ने लापरवाही से इलाज के दौरान मौत का आरोप लगाते हुए एक बार फिर परिजनों अस्पताल परिसर में जमकर काटा बवाल. शनिवार की दोपहर सदर अस्पताल में नगरपरिषद क्षेत्र के शिवनडीह निवासी एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गयी. इसके उपरांत परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सदर अस्पताल में जमकर बवाल काटा. इस दौरान सदर अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था.
मृतक की पहचान नगरपरिषद क्षेत्र के शिवनडीह निवासी स्व. यदुनंदन साव के पुत्र पवन कुमार के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि शनिवार की सुबह 4 बजे युवक को खांसी और सांस फुलने कि शिकायत पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टर देवेंद्र कुमार द्वारा एक्सरे कराने की बात कही गई थी. फिर एक घंटा के बाद जब युवक को ज्यादा सांस फूलने लगा तो उस वक़्त कोई डॉक्टर या स्वास्थ्य कर्मी नहीं दिखे. नतीजतन युवक की मौत हो गई.
जब परिजन इस बात की शिकायत को लेकर जब इसकी शिकायत सिविल सर्जन से की गई तो वो भी पटना जाने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिए.हालांकि डॉक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि युवक को गंभीर स्थिति में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया था. एक्सरे के बाद उसे पटना रेफर किया गया था. लेकिन परिजन उसे पटना नहीं लेकर गए जिससे उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि युवक के फेफड़े में कफ जकड़ गया था जिससे उसकी मौत हुई है.
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट