चकाई, चंद्र मंडी थाना क्षेत्र के गजही पंचायत अंतर्गत घुटियारी दलनीडीह ग्रामीण सड़क पर बन रहे उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ कथित नक्सलियों द्वारा मारपीट कर लेटर पैड पर चिट्ठी लिखकर 10 लाख रुपए की लेवी की मांग की है. जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार की देर रात आधा दर्जन की संख्या में आए हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों के द्वारा कार्यस्थल पर बने कैंप में सोए 8 मजदूरों समेत मुंशी साथ मारपीट किया गया है.
कैंप में आए हथियारबंद अपराधियों द्वारा सभी मजदूरों का मोबाइल फोन ले लिया गया उसके बाद 10 लाख रुपया लेवी की मांग करते हुए एक चिट्ठी दिया गया और बताया गया कि अभिलंब 2 दिनों के अंदर लेवी पहुंचाया जाए नहीं तो पुल निर्माण कार्य को रोक दिया जाएगा. पुल निर्माण कार्य में लगे सोनो थाना क्षेत्र के गंदर निवासी मुंशी पप्पू ने बताया कार्यस्थल पर कैंप में हथियार बंद अपराधी लगभग 15 मिनट तक रुके उसके बाद सभी लोग वहां से चले गए. सुबह में कार्य स्थल से कुछ दूरी पर 5 मोबाइल फेंका हुआ मिला जबकि एक मोबाइल वे लोग अपने साथ लेकर चले गए. घटना के बाद से मजदूरों में भय का माहौल व्याप्त है.
घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा और चकाई थाना अध्यक्ष द्वारा मौके पर पहुंचकर मुंशी एवं मजदूरों से बातचीत कर मामले की जानकारी ली गई.इस मामले में संवेदक द्वारा थाने में आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. वही चकाई थाना अध्यक्ष राजीव तिवारी का कहना है कि पुल निर्माण में लगे मजदूरों के साथ मारपीट कर लेवे की मांग की गई है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.