झाझा,बाराजोर पाइप लाइन से तेल चोरी करते एक टैंकर और एक बोलेरो को झाझा पुलिस ने पकड़ा है. जानकारी अनुसार आईओसीएल बरौनी के पदाधिकारियो द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर हल्दिया पाईपलाईन से तेल चोरी करते हुये दो लोगो को पकड़ा है. जिसमे एक टैंकर, एक बोलेरो और तेल चोरी मे उपयोग किये जाने वाले सामग्री भी जब्त किया गया. इसी क्रम मे झाझा थानाध्यक्ष राजेश शरण द्वारा थाना के पुलिस पदाधिकारियो एवं पुलिस बल के सहयोग से त्वरित कारवाई करते हुये हल्दया पाईप लाइन वाले संपूर्ण क्षेत्रो मे सत्यापन किया गया.
जिसमे बाराजोर के पास जंगली क्षेत्र मे छुपाकर लगे एक टैंकर गडडा खोदकर पाईप से तेल चोरी कर रहा था कि तभी पुलिस ने मौके स्थल पर छापेमारी करते हुये दो लोगो को पकड़ा. एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद ने बताया कि तेल चोरी करने मे पकड़े गये एक व्यक्ति करण शर्मा उर्फ अजय शर्मा निवासी दिल्ली लेकिन मूलता वह उड़ीसा का है, तथा दूसरा व्यक्ति जमुई नीमारंग निवासी राकेश विश्वकर्मा है. वही जंगली क्षेत्र का फायदा उठाकर भागने वाले अन्य अपराधियो की पहचान सुनिश्चित कर ली गयी है. जिनकी गिरफ्तारी हेतु टीम बनाकर निरंतर छापेमारी की जा रही है. एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गये अपराधी पर झाझा, सिमुलतला और झारखंड के अलावे यूपी, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल के अन्य कई थाना मे तेल चोरी के कांडो मे संलिप्त है.
झाझा से सोनू कुमार की रिपोर्ट