सिकंदरा,थाना क्षेत्र के जमुई सिकंदरा मुख्य मार्ग सिकंदरा पेट्रोल पंप के समीप हुई दुर्घटना में पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरा ले जाया गया बता दें कि सिकंदरा थाना के मुख्य चौक से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित भगत पेट्रोल पंप के सामने एक ट्रैक्टर एवं पिकअप वाहन की आमने सामने टक्कर हो गयी.
जिसमे पिकअप चालक एवं उप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा ले जाया गया. इस घटना में पिकअप चालक एवं उपचालक पटना जिला के फतुहा थाना अंतर्गत मोजीपुर गांव के द्वारिका सिंह के 40 वर्षीय पुत्र रंगलाल सिंह एवं गंगा विष्णु सिंह के पुत्र अश्विनी सिंह घायल हो गया.
जानकारी के अनुसार जमुई की ओर से आ रही पिकअप एवं सिकंदरा चौक की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर दोनों की आमने-सामने की टक्कर हो गई. ट्रेक्टर चालक टक्कर के बाद ट्रेक्टर लेकर भागने में सफल रहा. वही पिकअप चालक एवं उप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वही जानकारी मिलते ही सिकंदरा पुलिस ने घटना स्थल पहुँच जाँच पड़ताल किया.
सिकंदरा से प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट