जमुई जिला के चंद्र मंडी थाना क्षेत्र के बंदरभंगुआ गांव मे आपसी लड़ाई झगड़े में पति ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से मारकर बेरहमी से हत्या कर दिया. पति पत्नी ने 25 वर्ष पूर्व अग्नि को साक्षी मानकर सात जन्म तक साथ निभाने का वादा किया था. लेकिन वादा को तोड़ते हुए पति ने आपसी घरेलू कलह में अपनी ही पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दिया.देर रात पति कांग्रेस तांती ने अपनी ही पत्नी मंजू की कुल्हाड़ी से वार कर बेरहमी से हत्या कर दिया.
मृतक मंजू की बेटी चांदनी कुमारी द्वारा अपनी नानी शकुंतला देवी को दूरभाष पर मां की मृत्यु की जानकारी दिया. जानकारी मिलते ही मंजू की मां शकुंतला देवी मृतक के भाई नरेश तांती एवं चरैया गांव के ग्रामीण बंदरभंगुआ गांव पहुंचकर बेटी की घर आकर देखा. घर में मंजू एक कमरे में खाट के ऊपर मृत अवस्था में पड़ी हुयी थी और बायां आंख तथा गला में कुल्हाड़ी से काटा हुआ निशान देखा गया. खाट पर मंजू का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था, वही खाट के पास ही मौके पर मंजू के बगल में खून लगा कुल्हाड़ी रखा हुआ था.
उसके बाद मृतिका की मां चंद्रमंडीह थाना पहुंचकर प्रभारी थानाध्यक्ष सोमरा मुंडा को इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष एवं अवर निरीक्षक ओमप्रकाश प्रसाद बीएमपी जवानों के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिय. वही आरोपी पति कांग्रेस तांती को मौके से गिरफ्तार कर चंद्रमंडीह थाना लाकर उससे पूछताछ की जा रही है.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट