झाझा रेल पुलिस नकली नोट के साथ एक सप्लायर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सप्लायर के पास से रेल पुलिस ने 2 लाख 65 हज़ार 400 रुपये का नकली नोट बरामद किया है. बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर रेल पुलिस ने नकली नोटों के साथ सप्लाई को पकड़ने में सफलता पाई है. गिरफ्तार सप्लायर के पास से 500,200 और 100 रुपया के रूप में जाली नोट बरामद किया है.
झाझा रेल पुलिस ने गुप्त सूचना पर नकली नोट लेकर जा रहे एक सप्लायर को झाझा स्टेशन के बाहर टिकट काउंटर के पास से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान झारखंड के कुमारडूबी निवासी अर्जुन बासफोर के रूप में हुई है. तस्कर उपासना एक्सप्रेस ट्रेन से नकली नोट लेकर सप्लाई करने जा रहा था. तभी झाझा रेल पुलिस ने दबोच लिया.
झाझा रेल पुलिस ने जब युवक से सख्ती से पूछा तो उसने बताया कि वह फकीर मोहल्ला आसनसोल के सूरज भाई नामक युवक से नकली नोट लेता है और उसे सप्लाई करता है.गिरफ्तार युवक ने बताया कि वह कई बार नकली नोटों का सप्लाई कर चुका है. झाझा रेल पुलिस ने बताया कि यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है कि वह जाली नोट किसे देने आया था. इसकी पुलिस छानबीन कर रही है.रेल पुलिस ने बताया कि युवक नकली नोट तस्करी का कार्य पहले भी कई बार कर चुका है. पहले भी बंगाल,झारखंड और बिहार के कई जिलों में नकली नोट का सप्लाई कर चुका है. झाझा रेल पुलिस ने गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.