झाझा, बांका जिला के चांदन गांव मे हुये मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म कर निर्मम हत्या किये जाने को लेकर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव झाझा होकर चांदन मे पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के लिये गये. इसी क्रम मे झाझा मे पार्टी के प्रदेश महासचिव विनय यादव, प्रदेश सचिव घनश्याम गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ताओ ने जाप सुप्रीमो का भव्य स्वागत किया और जमकर पार्टी के हित मे नारे लगाये.
वही पत्रकारो से रूबरू होते हुये सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया भी दिया और कहा कि बिहार मे अपराध चरम पर हो गया है पप्पू यादव ने इस दौरान कार्यकर्ताओ से इस क्षेत्र पार्टी की मजबूती को लेकर भी चर्चा किया.उन्होंने आगे कहा कि
सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया जा रहा है वही दूसरी ओर बिहार मे बेटियो के साथ लगातार दुष्कर्म की घटना सामने आ रही है. इससे बेटी सुरक्षित अपने आप मे महसूस नही कर पा रही है.
बिहार में लगातार अपराध चरम पर है. लोग शराब से मर रहे है और प्रशासन उनलोगो की मौत बीमारी से बता रही है. पुलिस जबरन रात्रि मे महिलाओ के घरो मे घुसकर उसके साथ अभद्र व्यवहार कर रहे है. अगर बिहार मे इन चीजो पर कोई आवाज उठाता है तो उन्हे जेल भेजा जाता है. बच्ची और महिलाओ पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ हमारी पार्टी कोई भी समझौता नही करेगे. बिहार मे साढ़े छह लाख लोग शराब मामले मे जेल मे बंद है.
झाझा से सोनू कुमार की रिपोर्ट