चकाई व्यापार संघ के महासचिव कन्हैया लाल गुप्ता की धर्मपत्नी समाजसेविका चंद्रावती देवी का निधन गुरुवार की रात्रि पटना स्थित अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. वही उनके निधन पर चकाई प्रमुख और उप प्रमुख ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया है. चकाई व्यापार संघ के महासचिव कन्हैया लाल गुप्ता की धर्मपत्नी चंद्रावती देवी कई दिनों से बीमार चल रही थी एवं उनका इलाज पटना स्थित अस्पताल में कराई जा रही थी. इसी दौरान उनकी गुरुवार की रात्रि को निधन हो गया.
वहीं उनके निधन की खबर मिलते ही चकाई प्रखंड में शोक की लहर दौड़ गई. परिजनों द्वारा उनके पार्थिव शरीर को शुक्रवार को उनके आवास पर लाया गया जिसके बाद उन्हें अंतिम विदाई अजय नदी स्थित घाट में दी गई. वहीं उनके निधन पर चकाई प्रमुख उर्मिला देवी व उप प्रमुख धांति देवी ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. नेताओं ने कहा कि चंद्रावती देवी काफी मृदुल स्वभाव थी एवं हर छोटी बड़ी समस्याओं में लोगों को सहयोग करती थी. उनका निधन होना चकाई प्रखंड के लिए काफी क्षति हुई है जिसका भरपाई आने वाला समय में नहीं हो सकती है.
वहीं उनके निधन पर प्रमुख प्रतिनिधि अमीर दास, उप प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह, भुनेश्वर पासवान, शंभू केसरी, दिलीप उपाध्याय, नुन्धन शर्मा, शालिग्राम पांडेय, राजीव पासवान, मुन्ना साह, बिंदु साह, सुनील बरनवाल,राजीव उपाध्याय मनोज पोद्दार, अमरनाथ चौधरी, मुखिया राजेश पासवान, कमला कांत गुप्ता, बबलू गुप्ता, संजीव केशरी,धर्मवीर आनंद, पूर्व मुखिया राधिका देवी, जनार्दन यादव, प्रमोद महता, बजरंगी गुप्ता सहित अन्य लोगों ने उनके आवास पहुंच समाज सेविका को श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
श्याम सिंह तोमर की रिपोर्ट