जमुई बिहार एमएलसी चुनाव में अपना मत देने पहुंचे चिराग पासवान ने अपनी 6 प्रत्याशियो जीत को सुनिश्चित बताया है. उन्होंने कहा कि NDA सरकार की करारी हार होगी. एमएलसी चुनाव में अपना मत देने के बाद चिराग पासवान ने अपने चाचा पशुपति पारस की घोर निंदा की. उन्होंने कहा कि जिस तरह रामविलास पासवान का घर खाली कराया गया और उनकी फोटो सहित कई महापुरुषों की फोटो सड़क पर फेंक दिए गए उन्हें कुचला गया, इस पर चाचा पारस ने कोई विरोध दर्ज नहीं किया. चाचा पारस को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि मंत्री बनने के लालच में कुछ भी बोलना उचित नहीं समझा उन्हें डर था. उन्होंने कहा कि चाचा पारस को कभी पासवान समाज माफ नहीं करेगा. उन्होंने कहा जिसे वह भगवान मानते थे आज उन्हीं की स्मारक को ध्वस्त होते देखते रहे. उन्होंने कहा कि इससे तो अच्छा तेजस्वी यादव है जिन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अब पासवान समाज को यह देखना चाहिए कि रामविलास पासवान के साथ ऐसा सलूक पर चाचा पारस का इस तरह की चुपी साधना कहां तक सही है.
जमुई टुडे न्यूज़ डेस्क