सिकंदरा, माथे पर भगवा रंग की टोपी और पगड़ी, ललाट पर पीला चंदन और हाथ में भगवा ध्वज के साथ सैकड़ों की संख्या में पुरूष-महिला की टोली जब शहर में निकली तो पूरा शहर जय श्री राम के नारे से गूंजने लगा. मौका था रामनवमी के पर्व का रविवार को महावीर दल सिकंदरा के बैनर तले निकाली गई शोभायात्रा ऐतहासिक रहा. युवाओं की टोली चप्पा-चप्पा गूंजेगा श्रीराम के जयकारों से, पूरा भारत भर जाएगा राम के दीवानों से, एक ही नारा एक ही नाम जय श्रीराम जय श्री राम.. की जैसे गानो पर लोग थिरकते हुए पैदल चल रहे थे.
जुलूस के साथ सिकंदरा थानाध्यक्ष जितेन्द्र देव दीपक एवं एसएसबी के जवान पुलिस बल के साथ चल रहे थे. कार्यक्रम आयोजन महावीर दल के अध्यक्ष रंजीत कुमार केशरी जोशी एवं सुनील पासवान के देख रेख में किया गया. सैकड़ों की संख्या में पुरूष माहिल हाथ में तलवार, डंडा एवं भगवा पताका के साथ जुलूस में शामिल हुए. सभी युवा जय श्री राम की नारे करते हुए पैदल चल रहे थे. शोभायात्रा सिकंदरा के पुरानी दुर्गा स्थान से लेकर बाजार के रास्ते जमुई रोड होते हुए पुनः पुरानी दुर्गा स्थान में सम्पन्न हुआ. शोभायात्रा में डीजे की धुन पर प्रभु राम के बजते भजन एवं जय श्री राम के नारों के साथ जुलूस जब नगर भ्रमण के लिए निकला तो मुख्य मार्ग जाम हो गया. हर कोई इस शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए आतुर दिख रहे थे.
सिकंदरा से प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट