जमुई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर नक्सली गतिविधियों पर काबू पाने के लिए B लेवल SADO ऑपरेशन चलाया गया. जमुई पुलिस, सीआरपीएफ बटालियन और कोबरा बटालियन द्वारा अंतर्जिला ऑपरेशन जमुई, लखीसराय, मुंगेर जिले के जंगली एरिया में चलाया गया. जिसमें जिलों के बरहट, कजरा, गंगटा थानाक्षेत्र के गुरमाहा, बिचलाटोला, करहरा, बेलाटांर, जमुनियाटार, कुमरतरी, मुसहरीटांड, बरमसिया, भीमबांध आदि के जंगल एवं पहाड़ी क्षेत्रों में ऑपरेशन के दौरान टीम द्वारा नक्सलरोधी अभियान चलाया गया.
संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान कुमरतरी बरमसिया के जंगली, पहाड़ी क्षेत्रों से सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य नक्सलियों द्वारा छुपाए गए 25 से 30 किलोग्राम IED पाया गया. जिसको सुरक्षाबलों द्वारा ग्रामीणों, सुरक्षा दल, पुलिस बल एवं खुले में विचरण करने वाले जानवरों के नुकसान होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए बरामद IED को उसी स्थान पर जहां से बरामद हुआ था को पूर्णत सावधानी एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बी०डी०डी०एस० टीम के द्वारा ध्वस्त कर दिया गया. सुरक्षा बल के एक्टिव, अलर्ट रहने व सुरक्षात्मक कार्रवाई करने के कारण नक्सली अपने नापाक इरादों में कामयाब न हो सके. इसके बाद भी लगातार टीम द्वारा जंगल में छापेमारी अभियान जारी रखा गया. छापेमारी के दौरान टीम ने नक्सलियों द्वारा छुपाए गए संवेदनशील वस्तुओं की बरामदगी की गई.
जिसमे सुरक्षाबलों द्वारा इंसास मैगजीन पाउच 21 पीस, ब्लैक जर्सी 1पिस, माओवादी वर्दी 3 पिस, सलाइन बॉटल दो पीस प्रिंटर कार्टेज 1पिस, पाइप 13 मीटर एवं अन्य संदेहास्पद चीजें बरामद किया गया है. पुलिस द्वारा चलाए गए अंतर्जिला नक्सल रोधी अभियान के दौरान ओंकार नाथ सिंह अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) जमुई, उप-कमाण्डेट 215 Bn CRPF जमुई, B/215 कंपनी, CRPF, चोरमारा, जमुई, E/215 कंपनी, CRPF, बरहट, जमुई, G/215 कंपनी, CRPF, भीमबाघ, मुंगेर, 207 Bn CoBRA, अभियान दल, जमुई, के वरीय पदाधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद थे.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट