दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ चकाई थाना में दिया आवेदन,
बीईओ के हस्तक्षेप के बाद शांत हुआ मामला
चकाई, शैक्षणिक अंचल अंतर्गत रामचंद्रडीह स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय कन्या में प्रभारी प्रधानाध्यापक व सहायक शिक्षिका के बीच हाथापाई होने का समाचार प्रकाश में आया है. आए दिन चकाई प्रखंड के विद्यालयों में शिक्षकों के बीच वाद-विवाद का मामला सामने आ रहा आ रहा था. लेकिन अब वाद-विवाद से बढ़कर हाथापाई भी शुरू हो गई है.
इसका ताजा मामला रामचंद्रडीह स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय कन्या में देखने को मिला है जहां प्रभारी प्रधानाध्यापिका गीतांजलि कुमारी और सहायक शिक्षिका गीता रानी साहा के बीच वाद विवाद के बाद हाथापाई हो गयी. वहीं बात बढ़ी तो दोनों ने एक-दूसरे दूसरे के खिलाफ चकाई थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई. जिसके बाद थाना परिसर में ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार चौधरी एवं एसआई मृत्युंजय पंडित के हस्तक्षेप के बाद दोनों शिक्षिकाओं को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.
उसके बाद दोनों शिक्षिकाओं ने अपनी अपनी गलती स्वीकार कर चकाई थाना में आवेदन को वापस कराई और भविष्य में ऐसी गलती न करने की बात कही. वहीं इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि विद्यालय शिक्षकों का घर होता है ऐसे घर में वाद विवाद कभी-कभी हो जाती है हालांकि अपने स्तर से जांच पड़ताल की जाएगी जो भी शिक्षिका दोषी पाए जाएगी उस पर कार्रवाई सुनिश्चित किया जाएगा. वही इस संबंध में चकाई इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि दोनों तरफ से मारपीट का आवेदन दिया गया था सुलह हो जाने के बाद दोनों से बांड भरवाकर थाने परिसर से शिक्षिकाओं को छोड़ दिया गया.
श्याम सिंह तोमर की रिपोर्ट