झाझा-बिहार मे शराबबंदी कानून को पूरी तरह से लागू करने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सख्त है।इसको लेकर लगातार पुलिस की ओर से नये नये तरीको से जगह जगह छापेमारी अभियान भी चला रही है. वही झाझा पुलिस को इसी संदर्भ मे बड़ी सफलता प्राप्त हुआ है. जानकारी अनुसार सोमवार को झाझा पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि थानाक्षेत्र अंतगर्त बाराजोर पंचायत के गिद्वको गांव मे शराब का कारोबार किया जाता है. जिसके बाद थानाध्यक्ष राजेश शरण ने इसको लेकर एएसआई सुबोध कुमार यादव,एसआई वीरभद्र सिंह,एसआई रामधार यादव एवं अन्य पुलिस बल की एक टीम गठन किया और उक्त गांव मे छापेमारी अभियान चलाते हुये यामा मंडल के घर पर छापा मारते हुये चारो तरफ सर्च किया.
घर में सर्च करने के दौरान बालू के ढेर मे भारी मात्रा मे बिदेशी शराब और केन बीयर बरामद हुआ है. थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी अभियान मे 500 एमएल के अलग अलग ब्रांड के कुल 66 पीस केन बीयर बरामद हुआ. इसके अलावे अलग अलग ब्रांड के 96 बोतल बिदेशी शराब बरामद हुआ है. वही पुलिस की भनक मिलते ही घर के सदस्य घर छोड़कर फरार हो गया. थानाध्यक्ष ने कहा पुलिस अधीक्षक के दिशानिर्देश पर यह अभियान आगे भी जारी रहेेगा.
जमुई टुडे न्यूज़ डेस्क