सिकन्दरा प्रखण्ड अंतर्गत कुमार गाँव मे श्रम संसाधन विभाग ने शिक्षा के लिए बड़ी सौगात दे दी. बता दे कि सिकन्दरा प्रखण्ड अंतर्गत कुमार गाँव मे महिलाओं के लिए महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कुमार गांव में बनाने को लेकर सात निश्चय के तहत कुल 23 करोड़ 94 लाख 20 हजार के लागत से यह औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण कराया जाएगा.जिससे इस क्षेत्र के युवती को खास कर औद्योगिक प्रशिक्षण में काफी आसानी होगी.बता दे कि इस निर्माण कार्य मे महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,जमुई प्रशासनिक भवन, कर्मशाला भवन, स्टाफ कैन्टीन, प्राचार्य एवं उप प्राचार्य आवास, चहारदीवारी, परिसर विकास, फर्निचर एवं फर्निशिंग कार्य का निर्माण जैसे अनेको कार्य करना है.
बिहार सरकार राज्य के युवाओं के कुशल बनाये जाने और उनके उत्तरोत्तर शिक्षा एवं विकास हेतु श्रम संसाधन विभाग अंतर्गत संचालित निदेशालय, नियोजन एवं प्रशिक्षण निरंतर अक्सर क्रियाशील है. इसी दौरान श्रम संसाधन विभाग मंत्री जिवेश कुमार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले युवाओं के सार्वभौमिक विकास में कौशल का होना अति आवश्यक होता है, जिसको धरातल पर लाने के लिए श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार कृतसंकल्पित है. जिससे बिहार प्रदेश के युवा अपने कौशल का विकास कर दुनिया को दिखा सके साथ ही अपने लिए बेहतर
रोजगार और स्वरोजगार, देश और विदेश में असानी से प्राप्त
कर सकें. इसी उदेश्य को लेकर सरकार आगे बढ़ रही है.
आगे सभी जिलों के आई. टी. आई. में समुचित सुविधा के साथ सम्पूर्ण तकनिकी यंत्रों की व्यवस्था की जा रही है. इस बड़ी सौगात पर कुमार गाँव निवाशी हरदेव सिंह, शशांक सिंह,अनुज सिंह के अलावे कई ग्रमीणों ने सरकार सहित जिले अधिकारी को अभार व्यक्त किया है.
प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट