जमुई, जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित बरुअट्टा गांव के समीप गुरुवार की देर शाम तेज रफ्तार बाइक और झरझरिया वाहन के बीच जोरदार टक्कर हो गई. जिससे बाइक और झरझरिया वाहन बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि झरझरिया वाहन पर सवार मां और पुत्र समेत बाइक पर सवार दो अन्य युवक घायल हो गया.
मृतक युवक की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के बाली गांव निवासी जवाहर तांती के 17 वर्षीय पुत्र बमबम कुमार के रूप में हुई है. जबकि बाली गांव निवासी बालेश्वर तांती के पुत्र सौरभ तांती और श्रवण तांती के पुत्र नीतीश कुमार घायल हुए हैं. इसके अलावा झरझरिया वाहन पर सवार बरुअट्टा निवासी नंदू राम और उनकी मां बच्ची देवी घायल हुए है.जहां दो घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
जानकारी के मुताबिक बालेश्वर तांती की पुत्री की शादी थी। जिसको लेकर बाइक सवार तीनो युवक तिलक समारोह में पतौना गांव जा रहे थे. और झरझरिया वाहन पर सवार नंदू राम अपनी मां को इलाज के लिए झरझरिया से जमुई लेकर जा रहा था। इसी दौरान बरुअट्टा गांव के समीप दोनों की टक्कर हो गई। जिससे एक युवक की मौत और चार लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया.
जमुई टुडे न्यूज डेस्क