जामुई,देवघर के बाजला चौक के पास तिलक चढ़ाकर चकाई लौट रही पिकअप वैन सामने से आ रही आटो को बचाने में असंतुलित होकर पलट गई. पिकअप में सवार 14 लोग घायल हो गए जबकि एक व्यक्ति की दुर्घटना में मौत हो गई. बताया जाता है कि गादी बस्की राय की पुत्री की शादी नौ मई को होनी थी। जिसके लिए चकाई से देवघर के तिलेरिया गांव में तिलक समारोह में गए थे. तिलक समारोह से वापसी के दौरान बाजला चौक के पास सामने से आ रहे आटो को बचाने के चक्कर में पिकअप वैन असंतुलित हो गई और पलट गई.
पिकअप वैन में करीब 30 लोग सवार थे. जिसमें घायल सिकनदेव राय की इलाज के लिए रांची ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई. तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. घयलो में किशन राय व नरेश राय को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर किया गया. वही सिकेनदेव राय को भी बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया था. कामदेव ठाकुर, मदन राय, प्रिस राय, महेश राय सहित अन्य घायलों का इलाज देवघर में चल रहा है.
जमुई टुडे न्यूज डेस्क