जमुई, जिले में मध निषेध, पुलिस और प्रशासन की टीम मिलकर संयुक्त अभियान चलाकर जिले भर में छापेमारी की जा रही है. सिकंदरा थाना क्षेत्र में ALTF-3 टीम द्वारा शराब माफियाओं, कारोबारियों एवं शराब का सेवन करने वाले पर लगाम लगाने के लिए छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के दौरान सिकंदरा थाना क्षेत्र से 6 लोगों को शराब पीते पिलाते एवं शराब का अवैध कारोबार करने के दौरान मौके पर गिरफ्तार किया गया है.
ALTF टीम को गुप्त सूचना मिली थी सिकंदरा थाना क्षेत्र के रवैय गांव में एक जगह पर कुछ लोगों द्वारा देसी महुआ शराब बेचा जाता है एवं वहीं पर शराबियों को शराब पिलाया भी जाता है. सूचना के उपरांत बीते रात्रि 9 बजे सब इंस्पेक्टर सदाशिव साह अपने टीम के साथ मौके पर छापेमारी किया. उस जगह पर शराब बेचने एवं शराबियों को शराब परोसने का काम जारी था.
मौके से पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही मौके से 7 लीटर देसी महुआ शराब भी बरामद हुआ है. गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान शत्रुघ्न सिंह, राज कुमार सिंह, मिथिलेश महतो,रविंद्र कुमार,सोनू कुमार, जगदु महतो सभी सिकंदरा थाना क्षेत्र के रवैय गांव के रूप में हुई है. ALTF टीम द्वारा गिरफ्तार सभी व्यक्तियों को सिकंदरा थाना को सुपुर्द कर दिया गया है. जहां सभी गिरफ्तार व्यक्तियों के ऊपर मध निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट