झाझा थानाक्षेत्र अंतगर्त बोड़वा गांव में एक 45 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना से पूरा क्षेत्र मे हडकंप मच गया. जिसके बाद लोगो ने तुरंत इस बात की जानकारी झाझा पुलिस को दी. जिसके बाद घटना स्थल पर एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद, थानाध्यक्ष राजेश शरण पुलिस पदाधिकारी एवं दलबल के साथ पहुॅचकर शव को अपने कब्जे में लिया. मृतक की पहचान बोड़वा निवासी उमर अंसारी के रूप मे हुई है.
बताया जाता है कि उमर अंसारी मानसिक रूप से बीमार था। वही मृतक के सर पर गहरी चोट का निशान भी था. इधर ग्रामीणो ने पुलिस पदाधिकारी से इस मामले में पूरी निष्पक्ष तरीके से जाॅच करने की मांग किया. जिसपर एसडीपीओ ने कहा कि हर एक बिंदुओ पर बारिकी से जाॅच की जायेगी. जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति घर के बाहर रहकर अपना जीवन यापन कर रहा था. उनका रहना सहना बोड़वा विद्यालय के बगल में खुले आसमान के नीचे होता था.
शनिवार की सुबह उनका शव विद्यालय के बगल में देखते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया देखते ही देखते आसपास के क्षेत्र के लोग शव के पास जमा हो गए.घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया . इस बाबत पूछे जाने पर एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद ने बताया कि उमर अंसारी की हत्या सिर कुचलने से हुई है हत्या कैसे हुई है इसकी जांच में पुलिस जुट गई.
झाझा से सोनू कुमार की रिपोर्ट