जमुई,खैरा थाना क्षेत्र के गढ़ी डैम में डूबने से 8 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है. डैम में बच्ची के डूबने की मौत के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. वही बच्ची के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक बच्ची की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के चौकीटांड निवासी मोहम्मद समीम की 8 वर्षीय बेटी नाजिया खातून के रूप में हुई है.
बताया जाता है कि परिवार वाले गढ़ी डैम इलाके के हरखाड गांव में एक मजार पर मन्नत पूरी होने के बाद कुर्बानी देने गए थे. परिवार वाले जब मजार पर कुर्बानी दे रहे थे. इसी दौरान मजार के समीप डैम में तीन-चार बच्चे नहाने चले गए. नहाने के दौरान नाजिया खातून पानी में डूबने लगी, तो वह मौजूद दूसरे बच्चे को लगा कि वह तैर रही है. लेकिन वह जब पानी से बाहर नहीं निकली तब वहां मौजूद बच्चों ने शोर मचाना शुरू किया. बच्चों की शोर सुनकर परिवार वाले एवं आसपास के लोग डैम के समीप पहुंचे.
स्थानीय लोगों द्वारा डूबती हुई बच्ची को पानी से बाहर निकाला. आनन-फानन में परिवार वालों द्वारा बच्ची को इलाज के लिए गढ़ी के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. बच्ची की मौत के बाद परिवार के लोग सदमे में है. बच्ची के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट