लक्ष्मीपुर, भीषण गर्मी के बाद आई आज तेज आंधी ने भीषण गर्मी से राहत तो दिया है. लेकिन तेज आंधी की वजह से जिले में कई पेड़ उखड़ कर रास्ते में गिर गए हैं. जिससे जिले में कई जगह रास्ता बाधित हो गया. इसके साथ ही तेज आंधी की वजह से बांस के बेड़ा गिरने की चपेट में आने से लक्ष्मीपुर प्रखंड के चिनबेरिया गांव में एक अधेड़ व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई.
मृतक अधेड़ की पहचान सुमेंदर पासवान पिता लखन पासवान के रूप में हुई है. बताया जाता है कि मृतक तेज आंधी के दौरान बांस के बेड़े के पास खूंटे से बंधी अपनी बकरी को खोलने गया था. उसी दौरान तेज आंधी की वजह से बांस का बेड़ा उखड़ कर मृतक के ऊपर गिर गया. जिससे मृतक बांस के बेड़े के बीच दब गया. घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने जेसीबी मंगा कर बांस के बेड़ा को हटाया. लेकिन तब तक बांस के बेड़े में दबने से सुमेंदर पासवान की मौत हो गई.
जमुई टुडे न्यूज डेस्क