जमुई, शुक्रवार को स्थान पुरानी बाजार, महिला कॉलेज के पीछे श्री नृसिंह धाम के प्रांगण में 14 मई से प्रारम्भ हुए भागवत कथा का समापन हवन के साथ हो गया। नरसिंह सेवा समिति के अध्य्क्ष अधिवक्ता अमित कुमार ने बताया कि इस कथा में वृंदावन से आई राधा किशोरी जी के मुखारबिंद से हजारों श्रद्धालुओं ने सात दिनों तक कथा का रसपान किया इसके बाद आज सभी मुख्य जजमानों ने मिलकर हवन करके इस कथा की पूर्णाहुति की है। और इसके साथ ही इस भागवत को सफल बनाने में पिछले कई दिनों से जिन कार्यकर्ताओ ने योगदान दिया है उन सबो को धन्यवाद देता हूँ।
जमुई चेम्बर ऑफ कोमर्स के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि कल दिनांक 21 मई को रात्रि 07:00 बजे शानदार भक्ति जागरण का भी आयोजन किया गया है, दिल्ली से आने वाले श्याम जगत के मशहूर लेखक व गायक संदीप शर्मा मनुज और उनकी टीम के द्वारा कलाकारों के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी, जो सभी श्रद्धालुओ को झूमने पर विवश कर देगी। भक्ति जागरण के साथ ही प्रसाद वितरण किया जाएगा, इसलिए सभी भक्तों को इस भक्ति जागरण एवम प्रसाद वितरण में आने का आह्वाहन किया गया।इस प्रकार के आयोजन आज के दौर में कम होते जा रहें है इसलिए हिन्दू समाज को चाहिए कि अपने सनातन धर्म के प्रति जागरूक रहें ताकि इस प्रकार के आयोजन होते रहें।
इस भागवत को सफल बनाने में डब्लू भगत, रौशन शर्मा, डब्लू वर्मा, लाल कसेरा, अमित भगत, बबन गुप्ता, रंजीत कसेरा, राजकुमार केशरी, छोटू कसेरा, रवि कसेरा, सतीश वर्मा, संजीव वर्मा, अनुराग भगत, तारकेश्वरनाथ शर्मा, दिवाकर सोनी कड़ेल सहित दर्जनों कार्यकर्ताओ की अहम भूमिका रही।
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट