🔴समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में जनयोजनाओं के लाभार्थियों से करेंगे प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संवाद
🔴जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया 31 मई को होगा संवाद कक्ष में कार्यक्रम
जमुई, आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जमुई के समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से भारत सरकार के 13 कार्यक्रम एवं योजनाओं के बारे में उनके लाभुकों को संबोधित करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री जमुई के समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में जनयोजनाओं के लाभुकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करेंगे.
जमुई जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी एवं ग्रामीण), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन शहरी एवं ग्रामीण, जल जीवन मिशन एवं AMRUT, प्रधानमंत्री SVANIDHI योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य एवं जिला स्तरीय आयोजनों के प्रतिभागियों तथा योजना के लाभुकों को प्रधानमंत्री द्वारा संबोधित किया जाएगा.
जिलाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:30 बजे होगी. कार्यक्रम के प्रथम चरण में राज्य एवं जिला स्तर पर प्रतिभागियों का समांतर संवाद स्थापित होना निर्धारित है, उसके बाद दूसरे चरण में प्रधानमंत्री द्वारा भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे 13 योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद का कार्यक्रम होगा.
जिलाधिकारी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जमुई जिला स्तरीय संवाद समारोह में सुमित कुमार सिंह मंत्री सूचना एवं प्रौद्योगिकी बिहार सरकार, चिराग पासवान सांसद जमुई लोकसभा क्षेत्र , श्रेयसी सिंह विधायक जमुई विधानसभा क्षेत्र, दामोदर रावत विधायक झाझा विधानसभा क्षेत्र , प्रफुल्ल मांझी विधायक सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र, माननीय सदस्य बिहार विधान परिषद, माननीया अध्यक्षा जिला परिषद जमुई, माननीय अध्यक्षा नगर परिषद जमुई, जमुई जिले के स्वतंत्रता सेनानियों एवं परिवार, पंचायती राज संस्थाओं के माननीय जनप्रतिनिधि गण, वर्णित योजनाओं के लाभार्थी, जिला के गणमान्य व्यक्ति, प्रशासनिक पदाधिकारी एवं बैंक के पदाधिकारी सहित नागरिक संगठनों के सदस्यों को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट