चकाई, नक्सल प्रभावित बामदह में अनुमंडल अधिकारी अभय तिवारी ने बांमदह पंचायत में जन सेवा शिविर में गरीब आदिवासी की समस्या सुनी. शिविर में सर्वाधिक मामले नल-जल योजना से संबंधित प्राप्त हुए.एक सप्ताह के अंदर समस्या का समाधान करने का निर्देश पीएचडी के कनीय अभियंता रवि रंजन को दिया गया, शिविर में कुल 400 आवेदन आए. मौके पर 2 दर्जन से अधिक आवेदन राशन कार्ड में नाम सुधार एवं नाम जोड़ने का मिला. जिसका 2 दिनों के अंदर निदान करने का निर्देश अनुमंडल अधिकारी ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विश्वनाथ पंडित को दिया. जन शिविर में एक कैंसर पीड़ित महिला बामदाह पंचायत के बंदरभगुवा गांव से आया, जिसे अब तक राशन कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड का लाभ नहीं मिला था और पैसे के अभाव में वह अपना इलाज नहीं करवा पा रही थी. एसडीओ ने उक्त महिला को भरोसा दिलाया कि उस को हर संभव सरकारी मदद दी जाएगी.
शिविर में लोगो को संबोधित करते हुए अनुमंडल अधिकारी अभय तिवारी ने कहा कि जिला प्रशासन के पदाधिकारी प्रखंड के सुदूरवर्ती इलाकों में शिविर लगाकर जन समस्याओं का मौके पर ही निदान कर रहे हैं, इसी क्रम में आज चकाई प्रखंड के अति पिछड़ा क्षेत्र बांमदह पंचायत में शिविर लगाया गया,जो आगे भी जारी रहेगा. शिविर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन विधवा पेंशन राशन कार्ड या किसी अन्य विभाग द्वारा बरती जा रही शिथिलता या अनियमितता से संबंधित समस्याओं का निदान किया जाएगा. इस बाबत आज शिविर में है लगभग 400 आवेदन प्राप्त हुए जिसे संबंधित विभाग के पास भेज कर त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विश्वजीत पंडित,पीएचडी विभाग के जेई रवि रंजन कुमार,पंचायत सचिव प्रशांत कुमार,मुखिया सुनील मुर्मू,पूर्व उपप्रमुख कांग्रेस दास,गौतम बागची, जोर्ज मुर्मू,सहित दर्जनों पदाधिकारी एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
एसडीओ अभय तिवारी ने आदिवासी कल्याण छात्रावास का किया निरीक्षण
बच्चों की शिकायत पर छात्रावास के समस्याओं को देखकर प्रिंसिपल मो असगर कमान को दी चेतावनी, नहीं सुधरे तो होगी कार्रवाई
जमुई, अनुमंडल पदाधिकारी अभय तिवारी ने चकाई प्रखंड के चकाई प्रखंड के बामदह कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जनजाति आदिवासी कल्याण छात्रावास का निरीक्षण अनुमंडल अधिकारी ने किया और वहां की समस्याओं को सुना. एसडीओ ने आदिवासी बच्चो से उनकी समस्या सुनी. विद्यालय के प्रिंसिपल से खाना एवम शिक्षा में सुधार करने का निर्देश दिया. अनुपस्थित पाए गए रसोइया पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. एसडीओ ने बच्चों से फुटबॉल मैच खेलवाकर देखा एवम खेल मैदान बनाने की बात कही. एसडीओ ने छात्रावास के प्रिंसिपल को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने प्रिंसिपल को चेतावनी देते हुए जल्द से जल्द छात्रावास में सुधार लाने का निर्देश दिया.उन्होंने कहा कि अगर सुधार नहीं लाया गया तो अगली बार जांच में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विश्वजीत पंडित,पीएचडी विभाग के जेई रवि रंजन कुमार,पंचायत सचिव प्रशांत कुमार,मुखिया सुनील मुर्मू,पूर्व उपप्रमुख कांग्रेस दास,गौतम बागची, जोर्ज मुर्मू,सहित दर्जनों पदाधिकारी एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
बिंधुरंजन उपाध्याय की रिपोर्ट