जमुई, आज 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है. मनुष्य और प्रकृति एक दूसरे के पूरक हैं. प्रति प्रकृति को हरा भरा बनाने के उद्देश्य विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह द्वारा समाहरणालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया. वृक्षारोपण के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए उन्होंने सभी जिले वासियों को पर्यावरण दिवस की बधाई दिया. उन्होंने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि हर साल सभी लोग कम से कम एक पौधा लगाकर अपने आपको प्रकृति से जोड़े. कोरोना आपदा में ऑक्सीजन की किल्लत ने मनुष्य को ऑक्सीजन की महत्व को समझा दिया और पर्यावरण संरक्षण पर पुन: मंथन के लिए विचाराधीन बना दिया है.
कुमार नेहरू की रिर्पोट