जमुई, जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत दुमदुया पहाड़ी पर बुधवार की देर रात एक युवक को भूमि विवाद में पीट पीट कर हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान गरही थाना क्षेत्र के बोझायत गांव निवासी कालेश्वर यादव का 33 वर्षीय पुत्र रबिन्द्र यादव के रूप में हुई है. रविंद्र यादव पीपराखांड में चौमिन की दुकान चलाता था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि देर शाम सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक का शव मुख्य सड़क से करीब 200 मीटर अंदर परास की झाड़ियों और पत्थर के सहारे लटका हुआ था.
घटनास्थल पर लगे निशानों को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पहले उसके गले में गमछा लपेट कर उसे 200 मीटर तक घसीटा गया, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई.इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना की जानकारी देते हुए मृत युवक के पिता कालेश्वर यादव ने बताया कि जागेश्वर यादव के साथ वर्षो से भूमि विवाद चल रहा था. इस मामले को लेकर कई बार पंचायत भी बैठाया गया. लेकिन मामला नहीं सुलझ पाया. उन्होंने बताया कि बुधवार की रात जागेश्वर यादव फोन कर रबिन्द्र यादव को बुलाकर दुमदुया पहाड़ी पर ले गया. जहां पिंटू यादव,बबलू यादव,सोनवा देवी, रविंद्र यादव,जागेश्वर यादव,जुगल यादव सहित अन्य लोगों ने मिलकर पीट पीट कर उसकी हत्या कर दी.
जमुई टुडे न्यूज डेस्क