जमुई, बरहट थाना क्षेत्र के चोरमारा स्थित सीआरपीएफ कैंप में हार्डकोर नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है. पुलिस और सीआरपीएफ की टीम द्वारा लगातार नक्सलियों के लिए जंगलों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस द्वारा लखीसराय-जमुई सीमा पर चौरमारा जंगल में बीती रात सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इसी दौरान अपने आप को सुरक्षाबलों से घिरे होने की आशंका और पुलिस एनकाउंटर के डर से नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.
आत्मसमर्पण करने वाले में से हार्डकोर नक्सली बालेश्वर कोड़ा,अर्जुन कोड़ा,नागेश्वर कोड़ा है. इसके साथ ही चार और नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है. बालेश्वर कोड़ा नक्सली संगठन का जोनल कमांडर बताया जाता है. बालेश्वर कोड़ा के इशारे पर जमुई लखीसराय और मुंगेर में सक्रिय नक्सली घटनाओं को अंजाम देते थे. जबकि अर्जुन कोड़ा और नागेश्वर कोड़ा नक्सलियों को गोरिल्ला युद्ध की ट्रेनिंग देने का काम करता था. जमुई पुलिस द्वारा गिरफ्तार नक्सलियों से गहनता से पूछताछ कर रही है. बताते चलें कि 8 जून की गरही थाना क्षेत्र के गिद्धेश्वर के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी जिसमें की हार्डकोर नक्सली मतलु तुरी मुठभेड़ में ढेर हो गया था.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट