जमुई, पुलिस लाइन में तीन हार्डकोर नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है. तीनो हार्डकोर नक्सलियों के ऊपर पुलिस ने इनाम घोषित कर रखा था. नक्सली नागेश्वर कोड़ा पर पुलिस ने एक लाख का इनाम रखा था. वही बालेश्वर कोड़ा पर 50000 और अर्जुन कोड़ा पर 25000 का इनाम घोषित कर रखा था. उक्त तीनों नक्सलियों ने पुलिस लाइन में हुए आत्म समर्पण समारोह में आकर हथियारों के साथ आत्मसमर्पण किया है. तीनों नक्सलियों ने डीआईजी मुंगेर रेंज संजय कुमार ,डीआईजी मुजफ्फरपुर रेंज विमल कुमार बिष्ट, पुलिस अधीक्षक जमुई शौर्य सुमन, सीआरपीएफ के वरीय पदाधिकारी एवं पुलिस के वरीय अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया है.
आपको बताते चलें कि पुलिस और सीआरपीएफ की टीम द्वारा लगातार नक्सलियों के धरपकड़ के लिए जंगलों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस द्वारा लखीसराय-जमुई सीमा पर चौरमारा जंगल में बीती रात सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इसी दौरान अपने आप को सुरक्षाबलों से घिरे होने की आशंका और पुलिस एनकाउंटर के डर से नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. बालेश्वर कोड़ा नक्सली संगठन का जोनल कमांडर बताया जाता है. बालेश्वर कोड़ा के इशारे पर जमुई लखीसराय और मुंगेर में सक्रिय नक्सली घटनाओं को अंजाम देते थे. जबकि अर्जुन कोड़ा और नागेश्वर कोड़ा नक्सलियों को गोरिल्ला युद्ध की ट्रेनिंग देने का काम करता था. इसके अलावा पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा निरंतर नक्सली क्षेत्र में सिविक एक्शन प्रोग्राम चलाकर नक्सलियों को मुख्यधारा में वापस लौटने के लिए लगातार अपील किया जा रहा था. इनके आत्मसमर्पण कर देने के बाद जमुई मुंगेर लखीसराय क्षेत्र में नक्सलियों की कमर टूट चुकी है. जमुई पुलिस के लिए यह बहुत बड़ी सफलता है.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट