बरहट/जमुई, सेना भर्ती के लिए केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए अग्निपथ योजना के खिलाफ विभिन्न राजनीतिक संगठनों के द्वारा बुलाए गए बंदी को लेकर चौथे दिन भी प्रदर्शन जारी रहा. शुक्रवार की जमुई रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारी छात्रों को देखते हुए शनिवार को पुलिस उपद्रवियों से निपटने के लिए मुस्तेद दिखे. जीआरपी थाना अध्यक्ष अशोक साह मलयपुर थाना अध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने सीआरपीएफ जवानों के साथ रेलवे स्टेशन पर फ्लैग मार्च करते दिखाई दिये, ओर शांति बनाए रखने की अपील की.
रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेन की परिचालन बाधित होने से स्टेशन पर दिन -भर सन्नाटा पसरा रहा. प्रत्येक दिन ट्रेन की हॉर्न से व यात्रियों की गड़गड़ाहट से गुलजार रहने वाले जमुई रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म पूरा खाली- खाली नजर आया. टिकट घर से टिकट लेने वालों की भीड़ प्लेटफार्म से ट्रेन छुटती ट्रेन को दौड़ कर पकड़ने वाले यात्रियों की दृश्य सब कुछ पिछले 24 घंटे से गुम हो गया.
एक नंबर प्लेटफार्म के प्रतीक्षालय में कुछ यात्री ट्रेन आने की इंतजार में आंखें टिक-टिकाए बैठे थे. ट्रेन परिचालन बाधित होने पर यात्रियों के साथ कुलियों को भी काफी परेशानी हो रही है. स्टेशन पर समान लाने जाने वाले कुलियों ने बताया कि घर परिवार को चलाने के लिए हम लोग दिन भर मेहनत करते हैं. लेकिन पिछले 24 घंटे से ट्रेन नहीं आने के कारण हम लोगों की कमाई बंद हो गई है. इस तरह अगर एक-दो दिन और चला तो हम लोगों को परिवार चलाने में बहुत मुश्किल हो जाएगी. जमुई रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के लिए प्रखंड बिकास पदाधिकारी चंदन कुमार ,जीआरपीएफ थाना अध्यक्ष अशोक साह ,एसआई प्रशांत कुमार लगातर नजर बनाए हुए है.
बरहट से शशि लाल की रिपोर्ट