स्वस्थ और खुशहाल रहने के लिए योग करना लाभदायक: शशिशेखर चौधरी, डीडीसी जमुई
जमुई, विश्व योग दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से क्यूल नदी के तट पर योग दिवस उत्साह के साथ मनाया गया. इस मौके पर जिला के कई पदाधिकारियों ने भाग लेकर योगाअभ्यास किया. योग गुरु डॉ निशा कुमारी द्वारा सभी पदाधिकारियों को योगाभ्यास कराया गया. विश्व योग दिवस के मौके पर उप विकास आयुक्त शशिशेखर चौधरी, उप समहरकर्ता स्वतंत्र कुमार सुमन,सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीनिवास कुमार, बरहट प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार, बरहट अंचलाधिकारी रणधीर कुमार, जीविका प्रखंड परियोजना प्रबंधक मनोरंजन कुमार के अलावा कई अधिकारियों को सूर्य नमस्कार,शलभासन,हलासन ,भस्तिका आदि कई आसनों का योगाअभ्यास किया.
Video-Jamui: गांव-गांव पहुंच रहा है जिला प्रशासन, शिविर लगाकर सरकारी योजनाओं का दिया जा रहा है लाभ
योग गुरु डॉ निशा कुमारी इस दौरान अधिकारियों को योग से विभिन्न प्रकार की बीमारी ठीक होने की जानकारी दिया. वहीं डॉक्टर निशा कुमारी ने बताया कि योग करने से शरीर को पूर्ण रूप से स्वस्थ और समृद्धि होता है. योग करने के लिए लोगों को संकल्प लेना चाहिए, ताकि योग कर स्वस्थ रह सकें. इस मौके पर उप विकास आयुक्त शशि शेखर चौधरी ने बताया कि भागदौड़ भरी जिंदगी में योगाअभ्यास के जरिए निरोग रहने के लिए नित दिन योगा करने की जरूरत है. ताकि मानसिक और शारीरिक रूप से आप स्वस्थ रह सकें. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप स्वस्थ रहेंगे तो खुशहाल रहेंगे और खुशहाल आप तब ही रह सकते हैं जब आप स्वस्थ रहेंगे. इसके लिए नित दिन योग करने की जरूरत है.
इधर प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुशील कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहट में स्वास्थ्य कर्मियों के योगाभ्यास कराया. वहीं स्वास्थ्य कर्मी को संबोधित करते हुए कहा कि योगा करना मानव जीवन के लिए बहुत ही लाभदायक है. योग करने से कई तरह की बीमारियों से मुक्ति मिलती है.जन शिक्षण संस्थान मलयपुर में कार्यक्रम पदाधिकारी अमित कुमार ने स्कूली छात्र छात्राओं को योगाअभ्यास कराया. बच्चों को निरोग रहने के लिए नियमित रूप से योगा के लिए प्रेरित किया. इधर महिला मंडल के सदस्य सह राष्ट्रीय स्वयंसेवक रेनू कुमारी ने गुगुलडीह,तेतरिया ,लकरा महिलाओं को योगा अभ्यास कराई.
बरहट से शशि लाल का रिपोर्ट