सिकंदरा, अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवश पर
एसएसबी 32 वीं बटालियन कोड़ासी के जवानों ने रविवार को सहायक कमांडेंट अपूर्व आनंद इंस्पेक्टर उपेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली। इस रैली के माध्यम से लोगों को सभी प्रकार नशे के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार पूर्वक बताए गए।
इसके उपरांत बटालियन परिसर में एक बैठक आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक कमांडेंट अपूर्व आनंद ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस का इंसान के जीवन में बढ़ा महत्व है। आंकड़े बताते हैं कि विश्व में युवाओं नशे के प्रति ज्यादा रुझान बढ़ रहा है जिससे उनकी असामयिक मौत हो जाता हैं। यह बुरी आदत है, इसके बावजूद युवा वर्ग इसके शिकार हो रहे हैं।नशे के सेवन करने से कैंसर जैसी कई खतरनाक बीमारी हो जाती है। इंसान को कोशिश करनी चाहिए कि सभी प्रकार के नशीले पदार्थ के सेवन से दूर रहे। नशामुक्त जीवन ही इंसान को तरक्की के मार्ग पर प्रशस्त करता है।
प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट