जमुई, जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर बाल श्रमिकों को विमुक्त करने के लिए झाझा में श्रम विभाग के द्वारा विशेष आभियान चलाया गया. श्रम विभाग की विशेष धावा दल द्वारा कुल 05 बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया गया. जिलाधिकारी के निर्देश पर श्रम अधीक्षक, पुनम कुमारी के नेतृत्व में विशेष धावा दल का गठन किया गया था. सत्यवान कुमार, श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी सिकन्दरा प्रभारी ई० अलीगंज, रंजन कुमार श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी गिद्धौर ,प्रभारी चकाई, झाझा, सोनो, कृष्ण भूषण श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी, खैरा प्रभारी बरहट एवं आशीष मोहलें, जिला समन्वयक (उड़ान प्रोजेक्ट) एवं प्रथम संस्था जगुई के साथ एक टीम गठित कर बाल श्रमिकों को विमुक्त कराने के लिए झाझा नगर क्षेत्र के लिए रवाना किया गया.
धावादल की टीम एवं पुलिस बल के सहयोग से झाझा नगर क्षेत्र से से 01 बाल श्रमिकों, कुल 05 बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया गया. जिसमें सिंटू वर्णवाल, पिता गणेश प्रसाद, पता – पीहर चौक के किराना दुकान श्रमिक, अली बैग सेन्टर, नियोजक मो० सलाउद्दीन असारी, पिता- जाकिर अंसारी, पता – ताराकुरा के दुकान से 01 बाल श्रमिक एवं फिरोज मिस्त्री, पिता- मो० रउफ, पता- खलासी मुहल्ला के मोटर गैराज से 03 बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया गया. सभी बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति, जमुई में उपस्थिापित कर सौंपा गया है. बाल मजदूरी करा रहे नियोजकों के विरूद्ध बाल श्रम उन्मूलन (प्रतिषेध एव विनियमन) अधिनियम 1986 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत झाझा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जमुई टुडे न्यूज डेस्क